अफवाह है बसपा से निष्कासन की बात -राजेश पाण्डेय
खबर तह तक की रिपोर्ट
गोरखपुर 29 जनवरी
पिछले महीने बसपा मे शामिल हुए, कैम्पियगंज विधानसभा क्षेत्र मे बसपा की तरफ से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे और गाँव -गाँव भ्रमण कर बसपा के पक्ष मे जन समर्थन मांग रहे राजेश पाण्डेय को बसपा से निष्कासित किये जाने की चर्चा को राजेश पाण्डेय नें कोरी अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि कल मै सार्वजनिक रूप से इसका खुलासा करुंगा.
राजेश पाण्डेय ने न्यूज़ चैनल खबर तह तक को बताया कि क्षेत्र मे बढ़ रही मेरी लोकप्रियता से हताश कुछ लोग साजिश के तहत यह अफवाह फैला रहे है. हमारी बात प्रदेश कार्यालय से हुयी है. ऐसी कोई बात नहीं है. हाँ, एक बात अवश्य है कि प्रदेश कार्यालय ने जिले के एक नेता की गतिविधि पर नाराजगी व्यक्त किया है.
राजेश पाण्डेय ने बताया कि बसपा मे शामिल होने के बाद मै दिन रात पार्टी के लिये मेहनत कर रहा हूँ. गाँव -गाँव जनसम्पर्क करके पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जन समर्थन मांग रहा हूँ. फिर भी कुछ ऐसी वैसी बात हुयी तो मै सार्वजनिक रूप से कल इसका खुलासा करूँगा.
Comments
Post a Comment