कोई भी गाँव नहीं रहेगा विकास से दूर -फतेह बहादुर


जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विधायक ने किया पक्की नाली का शिलान्यास

गोरखपुर
खबर तह तक की रिपोर्ट

 
हर गाँव को पक्की सड़क से जोड़ने के साथ गाँव से जल निकासी के लिए पक्की नाली बनायी जाएगी.
 उक्त बातें जिला पंचायत अध्यक्ष गोरखपुर  साधना सिंह एवं कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने जंगल कौड़िया ब्लॉक के जंगल कौड़िया बनौली बाजार से जिन्दापुर पुलिया तक एक किलोमीटर नाले का शिलान्यास करने के बाद ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा.
  1.31करोड़ (एक करोड़ इकत्तीस लाख)  की लागत से टोला गंगटा पर सीसी रोड़ का भी शिलान्यास किया गया.
इस अवसर पर रामचंद्र सिंह ग्राम प्रधान,केयन सिंह, प्रमोद यादव,रंजीत सिंह पिंटू, राजेश सिंह, पीआरओ,सचिदानंद जायसवाल,टाइगर जायसवाल,दीपक जायसवाल, अमित तिवारी,हरिकेश पासवान,अमित सिंह बघेल सहित काफ़ी संख्या मे लोग मौजूद थे.

Comments

Popular posts from this blog

कैम्पियरगंज क्षेत्र से खत्म होगा अराजकता और भ्रष्टाचार का राज -राजेश पाण्डेय

नयन्सर टोल प्लाजा पर भाकियू नेता और टोल कर्मियों के बीच जमकर नोक झोंक

सफाई कर्मचारी संघ ने गुलाब का फूल देकर दी बधाई