जागरूकता के लिए गाँवों में ट्रिगनिंग प्रोग्राम आयोजित किया

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत आयोजित किया गया ट्रिगनिंग कार्यक्रम


गोरखपुर 27अप्रैल 
ग्रामीण सहभागिता आंकलन (पी आर ए) विधा पर आधारित पांच दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत जंगल कौड़िया ब्लाक के ग्रामपंचायत काजीपुर और डोहरिया मे मानचित्रण के माध्यम से ट्रिगरिंग का कार्यक्रम किया गया.


   ट्रिगनिंग प्रोग्राम में समुदाय के बीच अपनी बातों को रखा गया जिसमें मुख्य रूप से खुलें में शौच मुक्त की स्थिति बरकरार एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ,साफ सफाई ,जल जमाव,ग्रे वाटर, और ब्लैक वाटर पर विस्तार से चर्चा किया गया और बच्चों में होने वाले कुपोषण के और बचाव में विशेष जानकारी दी गयी. आशा बहू द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं के बारे में जानकारी दी गई और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, शुद्ध पेयजल कि व्यवस्था आदि विषयों पर विस्तार रुप से चर्चा किया गया.
 कार्यक्रम में,ग्राम प्रधान , आशा बहू, आंगनबाड़ी , और गांव के सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे.इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा खुद शपथ लिया गया कि हम सभी  लोग अपने तथा अपने ग्राम पंचायत को साफ- सुथरा और स्वच्छ रखेंगे.
 उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खंड प्रेरक  आशीष कुमार श्रीवास्तव, सचिव  आनन्द कुमार सिंह, अशोक कुमार मौर्य, शिवेंद्र नाथ मिश्र सतई प्रसाद, अजय कुमार मौर्य, पंचम प्रसाद, संजीव, विजय, देवेंद्र यादव एवम अन्य लोग मौजूद रहे.

Comments

Popular posts from this blog

कैम्पियरगंज क्षेत्र से खत्म होगा अराजकता और भ्रष्टाचार का राज -राजेश पाण्डेय

नयन्सर टोल प्लाजा पर भाकियू नेता और टोल कर्मियों के बीच जमकर नोक झोंक

सफाई कर्मचारी संघ ने गुलाब का फूल देकर दी बधाई