काल डिटेल से खुलेगा पेट्रोल पम्प पर हुई घटना राज!

पेट्रोल पम्प मालिक ने की काल डिटेल निकलवाने की मांग
एसएसपी, आईजी, डीजीपी और मुख्यमंत्री को पम्प मालिक निलेश पाण्डेय ने भेजा पत्र. मामले की जाँच की मांग.
गोरखपुर 27 जून
चिलुआताल थाना क्षेत्र के चिउटहा गाँव के पास स्थित पेट्रोल पम्प पर 24जून की शाम को हुयी मारपीट और फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने पम्प मैनेजर सहित दो लोगों को पकड़ कर लिया. अब पम्प मालिक द्वारा घटना सच्चाई उजागर करने के लिए पम्प मैनेजर और घटना में शामिल अन्य की काल डिटेल निकलवाने की मांग कर दिया है. काल डिटेल निकलते ही घटना की सच्चाई सामने आ जाएगी. पुलिस सीसीटीवी का डीबीआर अपने साथ ले गयी है.

उच्चअधिकारियों को दिए गए पत्र एवं आईजीआरएस में शिकायत में पम्प मालिक नीलेश पाण्डेय ने कहा है कि 
 24 जून 2022 को मेरे पेट्रोल पम्प पर शाम 7.30 बजे पेट्रोल भराने आये एक कार सवारों ने पेट्रोल भरवाने के बाद पैसा मांगने पर पेट्रोल पम्प कर्मी को गाली और धमकी देना शुरू कर दिया . पम्प कर्मी ने ज़ब इसका विरोध किया तो उन्होंने फोन करके अन्य साथियों को भी बुला लिया. कार सवार शराब के नशे में थे.
   कुछ देर बाद पहुंचे उनके साथियों ने पम्प कर्मियों पर हमला कर दिया.विवाद होते देख गाँव के कई लोग मौके पर आ गए. गाँव वालों को आते देख कार सवार मौके से फरार हो गए और अन्य साथी जो बाइक से आये थे उनमे से एक भागकर पेट्रोल पम्प के पीछे छिप कर पिस्टल से फायर करने लगा. फायर करते देख आक्रोशित ग्रामीणों ने उस युवक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. 
    इस मामले में चिलुआताल थाना द्वारा की गयी कार्यवाई में मेरे पम्प मैनेजर संतोष कुमार पासवान और गौरव यादव पुत्र सुरेंद्र यादव को आरोपी बनाया गया है. जबकि गोली चलाने वाले दीनदयाल सिंह और गौरव यादव व जीतेन्द्र मौर्या एवं कुछ अज्ञात जो घटना के दौरान दीन दयाल के साथ थे सब आपस में दोस्त हैं.पम्प मैनेजर संतोष पासवान का दीनदयाल सिंह पर हमले में कोई दोष नहीं है. घटना के दिन शाम को दीनदयाल,गौरव यादव और जितेंद्र मौर्या के बीच हुए काल डिटेल से घटना का सच सामने आ जाएगा. साथ ही संतोष पासवान के काल डिटेल निकाल कर पूरे मामले की जाँच करवा लिया जाये तो घटना की असलियत और पम्प मैनेजर संतोष पासवान की बेगुनाही साबित हो जाएगी.
  नीलेश पाण्डेय ने 24 जून 2022 को दीन दयाल सिंह, गौरव यादव, जीतेन्द्र मौर्या और संतोष पासवान द्वारा किये गए काल डिटेल की जाँच कराने की मांग किया है.

Comments

Popular posts from this blog

कैम्पियरगंज क्षेत्र से खत्म होगा अराजकता और भ्रष्टाचार का राज -राजेश पाण्डेय

नयन्सर टोल प्लाजा पर भाकियू नेता और टोल कर्मियों के बीच जमकर नोक झोंक

सफाई कर्मचारी संघ ने गुलाब का फूल देकर दी बधाई