हर घर फहराएं राष्ट्रीय ध्वज, और अन्य को भी करें प्रेरित

अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम
भरोहिया ब्लाक के राखूखोर में आयोजित किया गया भव्य कार्यक्रम 
गोरखपुर 1अगस्त 
गोरखपुर जिले के भरोहिया ब्लॉक के राखूखोर गाँव में स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ सरस्वती की वन्दना की गई। माँ की आराधना के बाद विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दिगम्बर विश्वकर्मा ने हर घर तिरंगा अभियान के लक्ष्य प्राप्ति हेतु विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग आज से ही अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम को प्रकट करें साथ ही साथ पड़ोसियों को भी अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करें।
प्रधानाचार्य के संबोधन के बाद वरिष्ठ अध्यापक जगदीश मिश्र, पशुपतिनाथ पाण्डेय एवं सहायक अध्यापिका श्रीमती स्वाति कुशवाहा और विद्या कुशवाहा ने देश की उन्नति एवं विकास में अपना योगदान देने के लिए विद्यार्थियों को सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी।
    इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक सुभाष चन्द्र मिश्र, केशव देव पाण्डेय, सच्चिदानंद मिश्र, पुरुषोत्तम सिंह, कैलाश यादव एवं सहायक अध्यापक प्रभात कुमार राय, हरिश्चन्द्र, देवदत्त पाण्डेय, पुरुषोत्तम पाण्डेय, लिपिक नितिन भाटिया एवं परिचारक भोला मौर्य, रमेश चन्द एवं रमाकान्त भी मौजूद रहे।

Comments

  1. उत्तम कार्य- बेहतरीन प्रयास।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कैम्पियरगंज क्षेत्र से खत्म होगा अराजकता और भ्रष्टाचार का राज -राजेश पाण्डेय

नयन्सर टोल प्लाजा पर भाकियू नेता और टोल कर्मियों के बीच जमकर नोक झोंक

सफाई कर्मचारी संघ ने गुलाब का फूल देकर दी बधाई