Posts

Showing posts from January, 2022

अफवाह है बसपा से निष्कासन की बात -राजेश पाण्डेय

Image
खबर तह तक की रिपोर्ट        गोरखपुर 29 जनवरी पिछले महीने बसपा मे शामिल हुए, कैम्पियगंज विधानसभा क्षेत्र मे बसपा की तरफ से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे और गाँव -गाँव भ्रमण कर बसपा के पक्ष मे जन समर्थन मांग रहे राजेश पाण्डेय को बसपा से निष्कासित किये जाने की चर्चा को राजेश पाण्डेय नें कोरी अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि कल  मै सार्वजनिक रूप से इसका खुलासा करुंगा.    कल करूँगा खुलासा - राजेश पाण्डेय राजेश पाण्डेय ने न्यूज़ चैनल खबर तह तक को बताया कि क्षेत्र मे बढ़ रही मेरी लोकप्रियता से हताश कुछ लोग साजिश के तहत यह अफवाह फैला रहे है. हमारी बात प्रदेश कार्यालय से हुयी है. ऐसी कोई बात नहीं है. हाँ, एक बात अवश्य है कि प्रदेश कार्यालय ने जिले के एक नेता की गतिविधि पर नाराजगी व्यक्त किया है.   राजेश पाण्डेय ने बताया कि बसपा मे शामिल होने के बाद मै दिन रात पार्टी के लिये मेहनत कर रहा हूँ. गाँव -गाँव  जनसम्पर्क करके पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जन समर्थन मांग रहा हूँ. फिर भी कुछ ऐसी वैसी बात हुयी तो मै सार्वजनिक रूप से कल इसका खुलासा करूँगा.

योगी के खिलाफ स्व. उपेंद्र शुक्ल की पत्नी लड़ेंगी चुनाव!

Image
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर उर्फ़ रावण के बाद अब स्व. उपेंद्र दत्त शुक्ल की पत्नी के मैदान मे आने की चर्चा. स्व. उपेंद्र दत्त शुक्ल की पत्नी सुभावती शुक्ल ने गुरुवार को लखनऊ मे सपा ज्वाइन किया. गोरखपुर 20 जनवरी   भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे स्व. उपेंद्र दत्त शुक्ल की पत्नी सुभावती शुक्ल ने गुरुवार को लखनऊ मे सपा ज्वाइन कर लिया. वह गोरखपुर मे योगी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती है इसकी पूरी सम्भावना है.      स्व. उपेंद्र शुक्ल की पत्नी सुभावती शुक्ल के सपा मे शामिल होने के बाद अब उनका सपा के टिकट पर योगी के खिलाफ चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. सब कुछ ठीक रहा तो दो एक दिन मे इसकी घोषणा हो सकती है. स्व. उपेंद्र दत्त शुक्ल का परिवार एवं उनके कुछ सहयोगी तथा सपा के कई वरिष्ठ नेता राजधानी मे मौजूद है और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सम्पर्क मे बने हुए हैं.   विधानसभा चुनाव से पहले चरम पर चल रही जोड़तोड़ की राजनीति में सपा ने भाजपा पर तगड़ा पलटवार किया है.गोरखपुर क्षेत्र की राजनीति के ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और गोरखपुर के क...

गोरखपुर मे योगी के खिलाफ रावण!

Image
आज़ाद समाज पार्टी ने गोरखपुर से चंद्र शेखर उर्फ़ रावण को घोषित किया प्रत्याशी.    गोरखपुर 20 जनवरी गोरखपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी घोषित हो चुके सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर उर्फ़ रावण चुनाव मैदान मे उतरेंगे.  गुरुवार पार्टी के कोर कमेटी के सदस्य एवं गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, बनारस एवं मिर्जापुर मण्डल के मुख्य चुनाव प्रभारी डा. मोहम्मद आकिब द्वारा जारी पत्र मे कहा गया  है कि गोरखपुर शहर (322) क्षेत्र से चंद्रशेखर आजाद को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया है. आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद को रावण के नाम से भी सम्बोधित किया जाता है. रावण के गोरखपुर से योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद एकाएक रावण की चर्चा होने लगी है.

पुरानी पेंशन बहाली को घोषणा पत्र मे शामिल करने की मांग i

Image
सफाई कर्मचारी संघ ने बसपा जिलाध्यक्ष को दिया मांग पत्र .      गोरखपुर 19 जनवरी   उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार भारती व जिला मंत्री ओम प्रकाश यादव, जिला कोषाध्यक्ष राम मिलन पासवान, जिला मीडिया प्रभारी, राजकुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष हरेराम यादव, जिला संरक्षक दिलीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में संघ का प्रतिनिधिमंडल बसपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार जिज्ञासु से मिलकर उन्हें पुरानी पेंशन बहाली को पार्टी के घोषणा पत्र मे शामिल करने के लिए मांग पत्र दिया.      संघ द्वारा दिए गए माँग पत्र मे कहा गया है कि आसन्न चुनाव मे पार्टी के घोषणा -पत्र में पुरानी पेंशन की बहाली का वादा किया जाये. 14 लाख पेंशन विहीन कर्मचारियों शिक्षकों के बुढापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग काफी अरसे से की जा रही है.    बसपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार जिज्ञासु ने मांग पत्र को बसपा सुप्रीमो  पूर्व मुख्यमन्त्री  मायावती  को भेजने का आश्वासन दिया साथ ही  पुरानी पेंशन बहाली को अपनी पार्टी के...

काश! गोरखपुर ग्रामीण से चुनाव लड़ते योगी

Image
सीएम योगी आदित्यनाथ ज़ब सांसद थे उसी समय से विजय बहादुर यादव से चला आ रहा मतभेद. गोरखपुर ग्रामीण से चुनाव लड़ते योगी तो फायदे मे रहती बीजेपी. खबर तह तक की रिपोर्ट         गोरखपुर 17 जनवरी भारतीय जनता पार्टी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर से विधानसभा चुनाव लड़ाने का निर्णय ले लिया है. इस सीट पर उनकी जीत भी सुनिश्चित मानी जा रही है. क्योंकि शहर विधानसभा की यह सीट गत कई चुनावों से भाजपा की परम्परागत सीट बन चुकी है. इस सीट से शिव प्रताप शुक्ल से लेकर डा.राधा मोहन दास अग्रवाल तक भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज करते आ रहे हैं. शहर सीट के वर्तमान विधायक डा. राधा मोहन अग्रवाल योगी आदित्यनाथ के आशीर्वाद से हिन्दू महासभा के टिकट पर भाजपा प्रत्याशी रहे शिव प्रताप शुक्ल को पराजित कर पहली बार विधायक बने थे. इस चुनाव मे भाजपा ने ज़ब योगी को शहर सीट से प्रत्याशी घोषित कर चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया है तो डा. राधा मोहन दास अग्रवाल को को पवेलियन की राह पकड़ना पड़ेगा.    अब हम बात कर रहे है गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की, जहाँ से 2012 मे इस क्षेत्र से पहली बार विजय बहादु...

गोरखपुर मे कट सकता है योगी के करीबी तीन विधायकों का टिकट

Image
पहली बार विधायक बने योगी के इन तीन करीबियों के टिकट पर लटकी है तलवार . एक कद्दावर विधायक के टिकट पर भी आ   सकता है खतरा. गोरखपुर 15 जनवरी  मौजूदा विधानसभा चुनाव मे गोरखपुर सदर क्षेत्र के पांच मे से सिर्फ दो विधायक ही इस बार अपना टिकट बचा पाने मे कामयाब हो सकेंगे. वहीं सीएम योगी के करीबी माने जाने वाले तीन विधायकों के टिकट पर पार्टी हाई कमान की तलवार लटकी है.     पार्टी सूत्रों पर यकीन किया जाये तो यह तय माना जा रहा है कि योगी के करीबी होने के बाद भी यह तीनों विधायक इस बार बेटिकट कर दिए जाएंगे और अपना टिकट बचा पाने मे कामयाब नहीं हो पाएंगे. जिन तीन विधायकों के टिकट पर खतरा मंडरा रहा है वे 2017 के चुनाव मे भाजपा लहर  (मोदी लहर ) पर सवार होकर चुनावी वैतरणी पार कर पहली बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे हैं.      पाँच मे से दो विधायक तो कई बार विधान सभा पहुँचे हैं और जनाधार वाले हैं. जनता मे इनके प्रभाव के कारण ही पार्टी इनका टिकट फाइनल करने जा रही है वहीं पहली बार विधायक बने तीन नेताओं का टिकट काटना तय माना जा रहा है क्योंकि पार्टी कोई रिस्क नहीं ल...

भरोहिया ब्लाक मे पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

Image
कोरोना प्रोटोकॉल एवं ओडीएफ प्लस के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी . गोरखपुर 13 जनवरी विकास खण्ड भरोहिया में  पंचायत सहायकों  का प्रशिक्षण सहायक विकास अधिकारी (पं) श्री एंजुलेस केरकेटा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ.  इस अवसर पर कोविड़-19 से बचाव व उपचार हेतु आवश्यक कार्यवाही के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी.इसके लिए विस्तारपूर्वक  कोविड / मेडिकल किट , साबुन से हाथ धोने का तरीका ग्राम पंचायत में कोविड़ - 19  लक्षण, बाहर से आने वाले की संख्या  का विवरण बताया गया. निगरानी समिति की सदस्य पद के दायित्व सौपने  के साथ  जागरूपता का विशेष महत्व बताया गया. ओ डी एफ प्लस  समस्त पंचायत सहायक को शौचालय निर्माण से सम्बंधित खण्ड प्रेरक द्वारा विधिवत रूप से बिंदुवार ज्ञानित किया गया है सभी लोगो को शौचालय के साथ साथ निमार्ण कराकर शौचालय का प्रयोग करने एवम तकनीकी जानकारी दी गई.      इस अवसर पर उपस्थित सहायक विकास अधिकारी (पं) एंजूलेस केरकट्टा,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, ऑपरेटर शम्भू सिंह, खण्ड प्रेरक आशीष कुमार श्रीवास्तव , प्रवीण कुमार , द्वारिका चौहान मौजूद थ...

कैम्पियरगंज क्षेत्र से खत्म होगा अराजकता और भ्रष्टाचार का राज -राजेश पाण्डेय

Image
320, कैम्पियरगंज -गोरखपुर कैम्पियरगंज क्षेत्र को चारागाह बनाकर सरकारी धन का बंदरबाँट करने वालों के दिन लदने वाले हैं . गोरखपुर 13 जनवरी कैम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्र मे कई वर्षो से व्याप्त अराजकता और भ्रष्टाचार समाप्त किया जाएगा. बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर सभी भ्रष्टाचार और घपलों की जाँच करायी जाएगी. कैम्पियरगंज की जनता ने इस बार परिवर्तन करने का मन बना लिया है.   उक्त बातें लखनऊ मे बसपा मे शामिल होने के बाद पीपीगंज पहुँचने पर बसपा नेता राजेश पाण्डेय ने एक प्रेस वार्ता मे कहीं. उन्होंने कहा कि इस बार कैम्पियर गंज से बसपा की जीत सुनिश्चित है. क्षेत्र की जनता अराजकता और भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहती है.   एक सवाल के जवाब मे राजेश पाण्डेय ने कहा कि कैम्पियरगंज क्षेत्र को चारागाह बनाकर वर्षो से सरकारी धन का बंदरबाँट करने वालों के दिन अब लदने वाले हैं. क्षेत्र की जनता बसपा को ऐतिहासिक बहुमत से जीत दिलाने जा रही है. विकास के नाम पर सरकारी धन का बंदरबाँट करने वालों का खेल अब खत्म होने वाला हैं. क्षेत्र की जनता उनकी असलियत समझ चुकी है.   बसपा प्रत्याशी के सवाल पर श्री पाण्...
Image

राजेश पाण्डेय हो सकते है बसपा प्रत्याशी!

Image
320, कैम्पियरगंज -गोरखपुर   खबर तह तक ने पहले ही संभावना व्यक्त किया था, ब्राह्मण हो सकता है बसपा प्रत्याशी. गोरखपुर 12 जनवरी  कैम्पियरगंज क्षेत्र के राखूखोर गाँव निवासी राजेश पाण्डेय ने लखनऊ मे बुद्धवार को बसपा ज्वाइन कर लिया. राजेश पाण्डेय के बसपा ज्वाइन करने की खबर क्षेत्र मे पहुँचते ही चर्चा का विषय बन गयी. जैसा कि माना जा रहा है बसपा का टिकट देने के आश्वासन पर ही राजेश पाण्डेय को पार्टी मे शामिल कराया गया है.   चर्चा का विषय इसलिए क्योंकि बसपा का टिकट कैसे और किस तरह मिला करता है राजनीति की थोड़ी सी भी समझ रखने वाले इस बात से वाकिफ हैं.  सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने राजेश पाण्डेय जैसे व्यक्ति को राष्ट्रीय पार्टी बसपा का टिकट मिलने अपने आप मे चर्चा का कारण हो सकता है.हलांकि अभी बसपा का टिकट फाइनल नहीं हुआ है इसलिए अभी संभावनाओं के आधार पर आकलन किया जा रहा है.     जहाँ तक राजेश पाण्डेय की बात है वह कैम्पयरगंज क्षेत्र के भरोहिया ब्लाक अंतर्गत राखूखोर गाँव के निवासी हैं. बापू डिग्री कालेज पीपीगंज से छात्र राजनीति से राजनीति शुरू करने वाले राजेश पाण्डेय के...

नयन्सर टोल प्लाजा पर भाकियू नेता और टोल कर्मियों के बीच जमकर नोक झोंक

Image
गोरखपुर 12 जनवरी गोरखपुर - सोनौली राजमार्ग पर स्थित नयनसर टोल प्लाजा पर भाकियू नेता और टोल कर्मियों के बीच जमकर नोक झोंक हुई. काफ़ी देर बाद टोल कर्मियों द्वारा भाकियू नेता को बिना टोल टेक्स दिए जाने दिया गया.  मिली जानकारी के अनुसार पीपीगंज क्षेत्र के आस - पास स्थित एक गाँव के निवासी भाकियू नेता बुद्धवार की शाम को अपनी कार से गोरखपुर जा रहे थे. नयनसर टोल प्लाजा पहुँचने पर टोल कर्मियों ने टेक्स लेने के लिए उनकी कार को रोक दिया. कार रोकने के बाद भाकियू नेता काफ़ी नाराज हो गए उन्होंने टोल टेक्स से मना कर दिया. उनका कहना था कि हम लोकल के रहने वाले हैं इसलिए टेक्स नहीं देते हैं और नहीं देंगे. इसी बात को लेकर टोल कर्मियों और भाकियू नेता से बहस होने लगी. इसी दौरान मौके पर पहुंचे एक पत्रकार ने ज़ब घटना का वीडियो बनाना शुरू किया तो टोल कर्मियों ने वीडियो बनाने को मना किया. यही नहीं टोल कर्मियों ने वीडियो डिलीट करने के लिए पत्रकार के हाथ से मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया. बाद मे टोल कर्मियों ने इसके लिए माफ़ी मांगी. घटना टोल प्लाजा के सीसी कैमरे मे रिकार्ड है.
Image

कैपियरगंज से बसपा उतार सकती है दमदार प्रत्याशी

योगी सरकार मे कैबिनेट मंत्री ने थामा सपा का दामन

Image
योगी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा, मंत्री धर्म सिंह सैनी समेत 4 और सपा मे जा सकते हैं. गोरखपुर के एक कद्दावर भाजपा एमएलसी हो सकते हैं सपा मे शामिल. लखनऊ  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन और समन्वय मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया है.वह राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं.भाजपा छोड़ अब वह सपा ज्वाइन करेंगे. अपने पत्र में उन्होंने दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार, नौजवानों और छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैए को इस्तीफे की वजह बताया है. चर्चा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा मंत्री धर्म सिंह सैनी,दारा सिंह चौहान समेत 4 और विधायक  सपा हैं शामिल  हो सकते हैं. एक और खबर आ रही है कि गोरखपुर के एक कद्दावर नेता और भाजपा एम एल सी भी सपा का दामन थाम सकते हैं.

फतेह बहादुर की फतह के लिए मैदान मे साधना सिंह

Image
320, कैम्पियरगंज, गोरखपुर गोरखपुर खबर तह तक की ग्राउंड रिपोर्ट विधानसभा चुनाव मे पति एवं कैम्पियरगंज  क्षेत्र से विधायक फतेह बहादुर सिंह के जीत की राह इस बार भी सुनिश्चित करने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह मैदान मे उतर गयी हैं. साधना सिंह गाँव -गाँव  और कस्बों -चौराहों पर जन सम्पर्क कर फतेह बहादुर सिंह की फतह के लिए लोगों से समर्थन की गुहार लगा रही हैं.     2012 मे हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी साधना सिंह जिला पंचायत की अध्यक्ष थीं. उस चुनाव मे एनसीपी से फतेह बहादुर सिंह एवं सपा कैंडिडेट पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चिंता यादव के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा था. नव गठित कैम्पियरगंज विधानसभा का पहला चुनाव होने के कारण फतेह बहादुर सिंह के लिए यह चुनाव बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा था. इसका कारण साफ दिखायी  दे रहा था. फतेह बहादुर सिंह पनियरा क्षेत्र से विधायक थे. नए परिसीमन के बाद बने कैम्पियरगंज क्षेत्र मे पनियरा क्षेत्र के अधिकांश भाग के अतिरिक्त जंगल कौड़िया ब्लाक भी शामिल कर लिया गया. जंगल कौड़िया ब्लाक का क्षेत्र फतेह बहादुर सिंह के लिये नया था. और जिस पा...

कैम्पियरगंज से उतर सकता है बसपा का दमदार दावेदार

Image
320, कैम्पियरगंज -गोरखपुर  "यादव, ब्राह्मण  या निषाद बिरादरी से हो सक ता है बसपा कंडीडेट" सपा से टिकट के दावेदार एक नेता भी हैं कतार मे, गाड़ी से सपा का झंडा हटाया. 320, कैम्पियरगंज (गोरखपुर ) गोरखपुर खबर तह तक की ग्राउंड रिपोर्ट विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले से भाजपा, सपा एवं कांग्रेस से संभावित दावेदार क्षेत्र मे अपना पसीना बहा रहे हैं. चुनाव की तिथि घोषित होते ही जहाँ इन नेताओं की रफ्तार तेज हो चली है वहीं बसपा की तरफ से अभी कोई कंडीडेट सामने नहीं दिख रहा है और न ही किसी  दावेदार के नाम की चर्चा है.   नगर पंचायत पीपीगंज निवासी बसपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने खबर तह तक को बताया कि बसपा किसी को धोखे मे नहीं रखती. जिस किसी का नाम घोषित होगा वही बसपा कैंडिडेट होगा. हाँ एक बात अवश्य है कि पार्टी जीत सुनिश्चित करने के लिये किसी मज़बूत कैंडिडेट को ही मैदान मे उतारेगी. उनका कहना था कि भाजपा विरोधी और सत्ता विरोधी मत बसपा की ही झोली मे आएंगे इतना तो तय है.   यदि चर्चाओं पर कान दिया जाये तो माना जा रहा है कि सपा कंडीडेट का नाम सामने आते ही बसपा अपना पत्ता खोल सकती है...

जेपी इंटर कालेज मे लगा कोविड 19वैक्सीनेशन कैंप

Image
राजेश वर्मा की रिपोर्ट कैपियरगंज - गोरखपुर जेपी इंटर कॉलेज में लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप मे 15 से 18 वर्ष तक के लड़कों एवं लड़कियों का कोविड 19 (कोरोना) वैक्सीन का टीकाकरण किया गया. सरकार द्वारा संचालित टीकाकरण अभियान के तहत लगाए गए कैंप मे 15 से 18 वर्ष तक के लड़कों एवं लड़कियों को वैक्सीन लगाया गया जिससे सभी छात्र एवं छात्राओं में खुशी की लहर देखी गई. कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर शैलेंद्र प्रसाद दास ने कहां यह सरकार द्वारा आयोजित बहुत ही महत्वकांक्षी अभियान है. ओमीक्रोम कोविड-19 से बचाव के लिए कालेज में सभी बच्चों को वैक्सीन लगाया जा रहा है. यदि कुछ बच्चे टीकाकरण से वंचित हैं तो अगले कैंप में उन बच्चों का भी बिना टीकाकरण कर दिया जाएगा. जिससे सभी बच्चे कोरोना व ओमीक्रोम से सुरक्षित रहें और अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें. इस अवसर पर अध्यापक सूर्य प्रकाश मिश्रा, आर के मौर्या, ओमकार नाथ सहित काफ़ी संख्या मे लोग मौजूद थे.

सपा मे टिकट के लिए किसका पलड़ा भारी? दो लोग हैं दावेदार

Image
320, कैपियरगंज -गोरखपुर फ़िल्म अभिनेत्री काजल निषाद और साधू यादव हैं मजबूत दावेदार खबर तह तक की ग्राउंड रिपोर्ट गोरखपुर 7 जनवरी विधानसभा चुनाव का विगुल बजने मे अब कुछ ही दिन शेष रह गया है. किसी भी दल ने अपने उम्मीदवार अभी तय नहीं किये हैं. टिकट के दावेदार पार्टी के शीर्ष तक अपनी पहुँच मजबूत करने के साथ ही क्षेत्र मे अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए एड़ी चोटी एक किये हुए हैं.    कैपियरगंज विधानसभा  के  गठन के बाद 2012 मे हुए विधानसभा चुनाव मे राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी ) के टिकट पर चुनाव लड़े फ़तेह बहादुर सिंह ने सपा से प्रत्याशी रही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चिंता यादव को पराजित किया था. इसके बाद 2017 के चुनाव मे फतेह बहादुर सिंह ने पार्टी बदलते हुए भाजपा का दामन थाम लिया. सपा -कांग्रेस गठबंधन के चलते कैपियरगंज की सीट कांग्रेस के खाते मे चले जाने पर चिंता यादव ही कांग्रेस की प्रत्याशी होकर फ़तेह बहादुर सिंह से पुनः मुकाबिल हो गयीं. इस चुनाव मे भी चिंता यादव को हार का मुँह देखना पड़ा.    दो बाद हार खाने के बाद सपा द्वारा इस बार नया फार्मूला अपनाने का संकेत दिखाई...

सफाई कर्मचारी संघ ने गुलाब का फूल देकर दी बधाई

Image
 एडीओ(पंचायत ) जंगल कौड़िया सुजीत सिंह को दिया नए साल की बधाई खबर तह तक - 15:04 गोरखपुर 5 जनवरी खबर तह तक की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद गोरखपुर ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत, जंगल कौड़िया सुजीत सिंह को गुलाब का फूल देकर नये साल की बधाई दिया.       जंगल कौड़िया ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम मे जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार, खंड प्रेरक आशीष कुमार श्रीवास्तव, ब्लाक अध्यक्ष सूर्यभान सिंह, ब्लॉक कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार गौड़, सोमनाथ, रवि पासवान, अजय कुमार, मोहम्मद इसराइल, सुग्रीव कुमार सहित सफाई कर्मचारी काफ़ी संख्या मे मौजूद थे.

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने विधायक को दिया मांग पत्र

Image
गोरखपुर खबर तह तक की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ गोरखपुर ने फतेह बहादुर सिंह विधायक कैंपियरगंज गोरखपुर  को नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त किया उन्हें परिषद की तरफ से एक मांग पत्र भी दिया.       इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के  उपाध्यक्ष इजहार  अली, कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के मीडिया प्रभारी मंत्री संतराम, ओम प्रकाश यादव,  मोतीलाल, अच्छेलाल, भगवानदास ,विनोद कुमार ,राजू निषाद ,शिव प्रकाश यादव ,पिंटू अध्यक्ष ,अजय सिंह ग्राम प्रधान,,रिंकू यादव ग्राम प्रधान,सूर्यभान सिंह,अजय,बोधराज,रहीम, इसराइल, जितेंद्र, संतोष भी मौजूद थे.

कोई भी गाँव नहीं रहेगा विकास से दूर -फतेह बहादुर

Image
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विधायक ने किया पक्की नाली का शिलान्यास

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से महिलाओं को मिल रहा स्वरोजगार के अवसर

 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं ने आत्मनिर्भर होकर दिखाया अपना हुनर जंगल कौड़िया  जंगल कौड़िया ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत केवटलिया की लक्ष्मी समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाने का काम शुरु कर दिया है, समूह सखी मंजू शर्मा ने बताया कि गांव की महिलाएं बेरोजगार थी ।   समूह सखी से महिलाएं कुछ काम करके इनकम करने की इच्छा जाहिर की जिससे उनके परिवार का भरण पोषण आसानी से हो सके ,  उसके  उपरांत समूह सखी  ने अपने विभाग की अधिकारियों की मदद से  समूह से जुड़ी सभी महिलाओं के साथ अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाने का काम शुरू कर दिया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लक्ष्मी नाम से ग्राम पंचायत केवटलिया में एक समूह चलता है । ब्लाक मिशन प्रबंधक गायत्री यादव ने बताया कि लक्ष्मी समूह को ऋण पर 110000 रुपया आवंटन हुआ इस पैसे से गांव की महिलाएं रोजगार शुरु की है, उन्होंने बताया कि ऐसे कई और ग्राम पंचायत है जहाँ हम महिलाओं को जागरूक कर आत्मनिर्भर बनाने का काम  कर रहे  हैं । इस कार्यक्रम में संगीता, सुशीला , सीमा, मंजू, ज्ञानमत...